Friday, June 6, 2008

खामोशी

खामोशी असर रखती है ऐसा सुना था कही.
मगर आज खामोश दिल को बस टूटेते देखा है
रखा किसी ने अपना दिल खोल कर यू की
मेरी दिल के चटकने की भी आवाज़ न सुन सका कोई

कहते है की दर्द उनका मुझसे जुड़ा है
तड़पो में तो आँख उनकी गीली होती है
जब में रोई तो उनके होंठों पर......
मुस्कराहट की नमी थी .........
हसीन से जिंदगी थी उनकी......

शायद जिंदगी में नयी थी कोई ...

9 comments:

Piyush k Mishra said...

shuruaat se achhi lagi kavita...
uske bad bahut saamanya si ho gayee yahan-
कहते है की दर्द उनका मुझसे जुड़ा है
तड़पो में तो आँख उनकी गीली होती है
जब में रोई तो उनके हॉट ओं पर नमी थी


iske baad..aakhiri line samjha nahin :(

36solutions said...

स्वागत है आपके इस ब्लाग का हिन्दी ब्लाग जगत में ।

आरंभ

सागर नाहर said...

नीलम जी
हिन्दी चिट्ठा जगत में आपका हार्दिक स्वागत है, आप हिन्दी में बढ़िया लिखें और खूब लिखें यही उम्मीद है।

एक अनुरोध है कृपया यह वर्ड वेरिफिकेशन हटा दें,तो बढ़िया होगा यह टिप्पणी करते समय बड़ा परेशान करता है।

॥दस्तक॥
तकनीकी दस्तक
गीतों की महफिल

Pramod Kumar Kush 'tanha' said...

कहते है की दर्द उनका मुझसे जुड़ा है
तड़प में तो आँख उनकी गीली होती है
जब में रोई तो उनके होंठों पर
मुस्कराहट की नमी थी शायद

bahut sunder rachna hai. aapko badhaayee...

Neelam said...

Sabhhi Ka Dil se shukriya ...

Amit K Sagar said...

लाज़बाब लगी किताब
पन्ने जब तुम अब
पलटने ही लगी हो तो
फिर क्या रखें इसका भी हिसाब!
---
लिखते रहिये. शुभकामनायें.
---
उल्टा तीर

---

Anonymous said...

जब में रोई तो उनके होंठों पर......
मुस्कराहट की नमी थी .........

aap ki ab tak ki rachnao me sab se sundar

Neelam said...

Phir Se tahe Dil se Shukriya Vishal Ji

रंजन गोरखपुरी said...

दर्द को खूबसूरती से बयाँ किया है...... बहुत खूब!!